10-thousand-fake-cosmetics-products-recovered-from-dhanbad
10-thousand-fake-cosmetics-products-recovered-from-dhanbad 
झारखंड

धनबाद से सौंदर्य प्रसाधन के 10 हजार नकली प्रोडक्ट बरामद

Raftaar Desk - P2

धनबाद,12 फरवरी (हि.स.)। हिंदुस्तान यूनिलीवर और मुंबई हाई कोर्ट के प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय पुलिस ने रांगाटांड स्थित हॉलसेल मार्किट में छापा मारकर 10 हजार अलग-अलग नकली प्रोडक्ट बरामद किये हैं। पुलिस की इस छापेमारी में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर मुंबई के मैनेजर संजीत भौमिक ने बताया कि कंपनी समय-समय पर अपने उत्पादों को लेकर निगरानी करती रहती है। एक माह पूर्व जानकारी मिली थी कि धनबाद के रांगाटांड स्थित राधे कॉस्मेटिक में लक्मे के नाम पर नकली प्रोडक्ट, जैसे आई लाइनर, पाउडर, लिपिस्टिक, फेस क्रीम सहित अन्य सौंदर्य प्रसाधन की सामग्रियां धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि ने ग्राहक बनकर इस दुकान से कुछ सैम्पल कलेक्ट किये। कंपनी की लैब में इन सैम्पल प्रोडक्ट नकली पाया गया। उन्होंने बताया कि प्रोडक्ट नकली होने पर इस संबंध में दुकानदार के विरुद्ध मुंबई हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। आज हाई कोर्ट के आदेश पर ही दुकान में छापामारी की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह के नकली उत्पादों से लोगों को सजग रहने की जरूरत है। छापेमारी करने आई दस सदस्यीय टीम में भौमिक के अलावा राजेश रविदास, मो. करीम, अमित भगत, अजय साव, देवाशीष दास आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / वंदना-hindusthansamachar.in