स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना जरुरी: प्रवीण कुमारी
स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना जरुरी: प्रवीण कुमारी 
जम्मू-कश्मीर

स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना जरुरी: प्रवीण कुमारी

Raftaar Desk - P2

बिशनाह, 09 अगस्त (हि.स.)। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान को आगे बढाते हुए रविवार को जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आर.एस. पुरा प्रवीण कुमारी ने अपनी टीम के साथ गांव मजुआ का दौरा कर गांव के लोगों में 100 के करीब पौधे वितरित किए व लगभग 100 पौधों के करीब पौधारोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा आर.एस. पुरा प्रवीण कुमारी ने कहा कि पार्टी के दिशा-निर्देश पर अमल करते हुए वह आपनी टीम के साथ पौधारोपण अभियान चला रहे हैं ताकि दिन-प्रतिदिन प्रदूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। उनहोंने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए हम बिशनाह क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पौधारोपण कर रहे हैं। इसी मुहिम के तहत हम क्षेत्र में लगभग 2000 हजार के करीब वृक्षारोपण करेंगे और लोगों को पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in