स्टेशनरी की दुकानें 9 बजे से 3 बजे तक ही खुलेंगी: गुप्ता
स्टेशनरी की दुकानें 9 बजे से 3 बजे तक ही खुलेंगी: गुप्ता 
जम्मू-कश्मीर

स्टेशनरी की दुकानें 9 बजे से 3 बजे तक ही खुलेंगी: गुप्ता

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 12 जून (हि.स.)। स्टेशनरी दुकानदारों की एक बैठक प्रधान अरूण गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कोरोना महामारी तथा दुकानों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान अरूण गुप्ता ने बताया कि सभी दुकानदारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि प्रशासन द्वारा दुकानें खालने के लिए जो समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक रखा गया है उसके स्थान पर सभी स्टेशनरी की दुकानें प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुली रहंेगी ताकि इस महामारी से जितना भी बचा जा सके, उतना अपने आप को बचा लिया जाए। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशनरी यूनियन यह भी फैसला लिया कि अब सोमवार को स्टेशनरी की दुकानें बंद रहा करेंगी। वहीं उन्होंने सभी दुकानदारों से भी अपील की कि वे प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का स्वयं भी पालन करें तथा ग्राहकों से भी पालन करवाएं, इसी से हम बच सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in