सीवरेज का कार्य करवा रही कंपनी का विभागों के साथ तालमेल न होना बना लोगों की परेशानी का सवब
सीवरेज का कार्य करवा रही कंपनी का विभागों के साथ तालमेल न होना बना लोगों की परेशानी का सवब 
जम्मू-कश्मीर

सीवरेज का कार्य करवा रही कंपनी का विभागों के साथ तालमेल न होना बना लोगों की परेशानी का सवब

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। उधमपुर में जिस प्रकार से यूआईडी विभाग द्वारा सीवरेज का कार्य शुरू किया गया है उससे विभाग में आपस तालमेल ना होने की वजह से कई विभागों को काफी नुक्सान हो रहा है, जिसका हर्जाना लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ शंकर नगर मोहल्ले में देखने को मिल रहा है। वहां पर यूआईडी विभाग द्वारा सीवरेज की पाइपें बिछाने के लिए खुदाई का काम शुरू किया था जिस कारण वहां पर पानी की पाइपें कट गई। इस खुदाई के दौरान सबसे ज्यादा नुक्सान भारत संचार नगर निगम निगम का हुआ जिस कारण इस क्षेत्र में सभी फोन सेवाएं पूर्ण रुप से ठप हो गई हैं। स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी रोष है। उन्होंने कहा कि विभाग का आपसी तालमेल ना होने की वजह से ही यह नुक्सान हो रहा है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह यूआईडी विभाग के अधिकारियों से कहे कि वह कार्य करने से पहले विभाग के साथ तालमेल करें ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पडे़। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in