सरपंचों और पंचों ने तहसीलदार के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर किया विचार-विमर्श
सरपंचों और पंचों ने तहसीलदार के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर किया विचार-विमर्श 
जम्मू-कश्मीर

सरपंचों और पंचों ने तहसीलदार के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर किया विचार-विमर्श

Raftaar Desk - P2

आर.एस. पुरा, 23 जुलाई (हि.स.)। ब्लॉक सुचेतगढ़ के अंतर्गत आती पंचायतों के सरपंचों-पंचों ने गुरूवार को तहसीलदार सुचेतगढ़ निर्भया शर्मा से बैठक कर क्षेत्र के लोगों के समक्ष आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी और प्रशासन से गुहार लगाई कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए। बैठक में शामिल निकोबाल पंचायत के सरपंच विजय चौधरी, सरपंच बीना देवी, सरपंच ओंकार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीमावर्ती लोगों को विशेष आरक्षण देने का जो फैसला किया है वह स्वागत योग्य कदम है लेकिन इस आरक्षण का लाभ लेने के लिए सरकार ने जो औपचारिकताएं रखी हैं वह काफी ज्यादा हैं। ऐसे में सरकार को इसमें बदलाव लाते हुए सरल प्रक्रिया करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इतनी औपचारिकताएं पूरी करते-करते युवाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं बैठक में शामिल अन्य पंचायतों के सरपंचों मनजीत कौर गिल, अक्षय कुमार, सुरजीत चौधरी आदि ने कहा कि सरकार द्वारा विशेष आरक्षण देने के लिए जो सूची जारी की गई है उनमें कुछ ऐसे गांव हैं जिन्हें शामिल नहीं किया गया है लेकिन जब भी पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी होती है तो इन गांव के लोगों को भी नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द विचार विमर्श करते हुए इन गांवों को भी आरक्षण सूची में शामिल किया जाना चाहिए। सरपंचों और पंचों ने कहा कि डोमिसाइल प्रमाण पत्र बनाने के लिए पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित होने चाहिए ताकि लोगों को इस प्रमाण पत्र बनाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती किसानों को बकाया मुआवजा देने की भी मांग को जोर-शोर के साथ उठाया। इस मौके पर तहसीलदार ने सरपंचों पंचों को विश्वास दिलाया कि उनकी हर एक समस्या का समाधान करने हेतु उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से सूचित किया जाएगा और डोमिसाइल प्रमाण पत्र बनाने हेतु पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे। बैठक में ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी मोहिंदर सिंह सरपंच रजनी चौधरी, सरपंच पुष्पा देवी, सरपंच देवराज चौधरी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in