श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा दूसरे दिन भी जारी
श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा दूसरे दिन भी जारी  
जम्मू-कश्मीर

श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा दूसरे दिन भी जारी

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 29 अक्तूबर (हि.स.)। कठुआ शहर के वार्ड नंबर 16 शिवा नगर मे राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा दूसरे दिन जारी रही। जिसमें संत सुभाष शास्त्री जी ने भागवत पुराण के प्रथमस्कंध की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जब प्रभु से प्रेम होता है तो निष्कामता अपने आप ही आ जाती है। शौनकवि ऋषियों से पूछने पर भगवान के 24 अवतारों का वर्णन किया। जिनमें मुख्य अवतार नरसिंह व हिरना कश्यप के थे। शास्त्री जी ने बताया कि ब्रह्मा जी की नासिका से 12 अवतार लेकर पाताल में जाकर हिरण्यकश्यप असुर का वध कर पृथ्वी को मुक्त किया था। इन अवतारों के अलावा चार पुरुषार्य भी हैं। धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष अर्थात भजन करो, शाकाहारी बना,े बेईमानी व घूसखोरी से पैसा ना कमा कर अपने धर्म के प्रति दृढ़ रहो, धर्म की आड़ में अर्थ ना कमाओ। वहीं कथा में यह भी स्पष्ट किया गया कि जो व्यक्ति पूर्ण भागवत पाठ ना कर सके उसे केवल दशम स्कंध पुराण की कथा करने से पूर्ण फल की प्राप्ति हो जाती है। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के दूसरे दिन भी कठुआ शहर और उसके आसपास के लोगों ने भाग लिया। वही एसओपी का पालन करते हुए संगत ने समाजिक दूरी और मास्क का उपयोग किया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in