शहीद देशभक्त यादगार समिति ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को जन्मदिवस पर याद किया
शहीद देशभक्त यादगार समिति ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को जन्मदिवस पर याद किया 
जम्मू-कश्मीर

शहीद देशभक्त यादगार समिति ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को जन्मदिवस पर याद किया

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 27 सितंबर (हि.स.)। देश को आजाद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह को रविवार उनके जन्मदिवस पर याद किया गया। कठुआ में शहीद देशभक्त यादगार समिति की ओर से सचिवालय के समीप शहीद भगत सिंह पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए शहीदों की प्रतिमाओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं समिति के सदस्यों ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव ने अपनी शहादत से देश को आजादी दिलाई है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ऐसे में शहीद भगत सिंह की जीवनी से हमें परिचित होकर उनके बताए मार्ग पर चलना होगा। उन्होंने युवाओं को शहीद भगत सिंह की सोच पर चलने का आहवान किया। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in