लंबित मांगों को लेकर पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
लंबित मांगों को लेकर पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन 
जम्मू-कश्मीर

लंबित मांगों को लेकर पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

कठुआ 19 अगस्त (हि.स.)। बकाया वेतन जारी न किए जाने, बायोमेट्रिक हाजरी ना लगाने और नियमित न किए जाने से नाराज पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने आॅल जे एण्ड के लोपेड इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले बुधवार को पीएचई कार्यलय के सामने संबधित विभाग और जम्मू-कश्मीर यूटी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बुधवार को पीएचई विभाग कार्यालय के समक्ष कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से उनकी सुध लिए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे आॅल जे एण्ड के लोपेड इंप्लाइज फेडरेशन के कावला सिंह ने कहा कि पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मी पिछले 15 सालों से 24 घंटे विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा ना तो इन्हें समय पर वेतन दिया जाता है, ना ही आज तक नियमित किया गया और ना ही इनकी बायोमेट्रिक हाजरी लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि विभाग अस्थायी कर्मचारियों से दिन रात काम ले रहा है, लेकिन जब वेतन देने की मांग की जाऐ तो उनसे वौउचर की मांग करते हैं, जबकि यह काम विभाग के अधिकारियों को होता है। इसी बीच आॅल जे एण्ड के लोपेड इंप्लाइज फेडरेशन के अमर नाथ ने कहा कि विभाग पीएचई के अस्थाई कर्मचारियों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि काम दिन रात करवाते हैं लेकिन ना तो समय पर वेतन देते हैं और ना ही आज तक स्थाई किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार यह ना सोचे कि अस्थायी कर्मचारियों के साथ कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि आॅल जे एण्ड के लोपेड इंप्लाइज फेडरेशन उनके हक के लिए हमेशा आवाज उठाएगी। वहीं पीएचई के अस्थायी कर्मचारियों ने सरकार और संबधित विभाग से मांग करते हुए कहा कि एक तो उनका बकाया वेतन जारी किया जाए इसके अलावा लगातार विभाग में सात साल से ज्यादा समय से सेवा दे रहे उनके साथियों को नियमित किया जाए और बायोमेट्रिक हाजरी लगाई जाए। उन्होंने चैतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in