लंबित मांगों को लेकर पीएचई अस्थायी कर्मचारियों तीसरे दिन भी किया जोरदार प्रदर्शन
लंबित मांगों को लेकर पीएचई अस्थायी कर्मचारियों तीसरे दिन भी किया जोरदार प्रदर्शन 
जम्मू-कश्मीर

लंबित मांगों को लेकर पीएचई अस्थायी कर्मचारियों तीसरे दिन भी किया जोरदार प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

उधमपुर/कटडा, 27 अगस्त(हि.स.)। जल आपूर्ति विभाग कटडा में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर वीरवार को लगातार तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा पालन किया गया। प्रदर्शन के दौरान यूनियन के प्रदान पवन कुमार ने प्रदेश के उपराज्यपाल से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द अस्थाई कर्मचारियों को स्थायी किया जाए और न्यूनतम वेतन लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मजबूरी की हालत में कहीं उन्हें काम छोड़ हड़ताल या परिवार सहित सड़कों का रूख न करना पड़े। कोरोना महामारी में अस्थायी कर्मचारी किसी भी प्रकार की टकराव निति नहीं चाहते हैं। उन्होंने उपराज्यपाल से अस्थायी कर्मचारियों की मांगों पर जल्द से जल्द फैसला लेने की गुहार लगाई। इस मौके पर अशोक कुमार, बिशन दास, राधे शाम, कुलदीप कुमार, राकेश कुमार, संजय सिंह, किशोर कुमार, बोध राज आदि लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in