भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के जन्म दिवस पर जियो और जीने दो संस्था ने दी श्रद्धाजंलि
भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के जन्म दिवस पर जियो और जीने दो संस्था ने दी श्रद्धाजंलि 
जम्मू-कश्मीर

भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के जन्म दिवस पर जियो और जीने दो संस्था ने दी श्रद्धाजंलि

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 15 अक्तूबर (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन ‘जियो और जीने दो‘ के सदस्यों ने प्रधान तारिक शाह की अध्यक्षता में भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के जन्म दिवस पर कलाम साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रधान तारिक शाह ने कहा कि वह भारत वर्ष के एक उच्चतम राष्ट्रपति थे। भारत रत्न कलाम साहब देश के ग्यारवें राष्ट्रपति थे जिनका जीवन ही सादगी और ईमानदारी एक मिसाल है। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए युवाओं और बच्चों की खास प्रेरणा होने की वजह से आज का दिन विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर आज के बच्चे संकल्प ले कि अपने समाज और पूरे देश से भ्रष्टाचार जैसी समस्या को खत्म करना है और इसके लिए इमानदारी को अपनाना है। उन्होंने काफी संघर्ष करके जीवन में सफलता पाई और देश में उच्चतम पद पर पहुंचे । आज बच्चों को चाहे वो किसी पेशे से जुड़े हुए किसी पद पर बैठें हों, पर इमानदारी को अपनाकर ही देश को तरक्की की राह पर ले जाया जा सकता है। इसके साथ ही आज ‘ग्लोबल हैंड वाशिंग डे‘ है जिसका महत्व आज कोरोना के समय काफी बढ़ गया है । हमारे संगठन ने 2007 से स्कूलों, ग्रामीण इलाकों और दूरदराज के इलाकों में भी जाकर तमाम लोगों, बच्चों को हाथ धोने और सफाई बनाए रखने के लिए अनेक शिविर लगाए हैं । हमारी तमाम लोगों से आज ग्लोबल हैंड वॉशिंग दिवस के अवसर पर यही अपील है कि अपने आस पास सफाई बनाए रखें और हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें जिससे कोरोना और कई अन्य बीमारियों से बचाव किया जा सके। इस अवसर पर संगठन के प्रधान तारिक शाह के साथ सदस्य अली, साहिल, आकिब और अन्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in