भारतीय जनता पार्टी कठुआ इकाई ने पत्रकारवार्ता कर उपराज्यपाल के कठुआ दौरा और यूटी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
भारतीय जनता पार्टी कठुआ इकाई ने पत्रकारवार्ता कर उपराज्यपाल के कठुआ दौरा और यूटी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला  
जम्मू-कश्मीर

भारतीय जनता पार्टी कठुआ इकाई ने पत्रकारवार्ता कर उपराज्यपाल के कठुआ दौरा और यूटी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 13 सितंबर (हि.स.)। रविवार को भारतीय जनता पार्टी कठुआ इकाई द्वारा पीआरओ कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला के मुख्य प्रवक्ता राहुल देव, महामंत्री राजेश मेहता और जिला मीडिया प्रभारी मंजीत सिंह जसरोटिया उपस्थित रहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए राहुल देव ने जम्मू कश्मीर के वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आगमी 2 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का बीमा किया जाएगा। वहीं बिते दिनो उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कठुआ दौरे और यूटी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में सरकार द्वारा हर पंचायत को 10-10 लाख दिया गया है, जोकि सराहनीय है। उन्होंने बताया कि यूटी सरकार द्वारा एक वार फिर से बैक टू विलेज का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिससे प्रदेश की पंचायतों के विकास होंगे। वहीं जिला के महामंत्री राजेश मेहता ने बताया कि तहसील हीरानगर में भारत का सबसे बड़ा दूसरा स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनने जा रहा है, जिसका बीते कल आॅन लाइन प्रक्रिया से उद्वघाटन हुआ है, जोकि जिला कठुआवासियों के लिए गर्व की बात है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिल/बलवान-hindusthansamachar.in