बलिदान दिवस पर वेद मंदिर में आयोजित किया गया हवन यज्ञ एवं श्रद्धाजंलि कार्यक्रम
बलिदान दिवस पर वेद मंदिर में आयोजित किया गया हवन यज्ञ एवं श्रद्धाजंलि कार्यक्रम 
जम्मू-कश्मीर

बलिदान दिवस पर वेद मंदिर में आयोजित किया गया हवन यज्ञ एवं श्रद्धाजंलि कार्यक्रम

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 24 नवम्बर (हि.स.)। आदर्श काॅलोनी स्थित वेद मंदिर में मंगलवार को बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य यादवेंद्र शर्मा जी के निर्देशन मंे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस हवन यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डाली गई। बाद में उन शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई, जिन्होंने 24 नवम्बर 1947 को पाक अधिकृत कश्मीर के मीरपुर जिले को बचाने हेतु कबाइलियों के साथ लड़ते हुए अपनी जाने कुर्बान कर दी थी। कई परिवारों को घर बार छोड़कर जम्मू, उधमपुर व अन्य स्थानों पर शरण लेनी पड़ी थी। इस उपलक्ष्य मेें उधमपुर के आदर्श काॅलोनी में उनकी याद में शहीद समारक बनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जब उनके पूर्वजों को मीरपुर छोड़कर जम्मू की तरफ आना पड़ा, तो कई-कई दिन उन्हें अपने परिवारों के साथ भूखे प्यासे पैदल चलना पड़ा था। जहां आकर वे कड़ी मेहनत करके आत्मनिर्भर बने। इस अवसर पर धर्मवीर गुप्ता, डाॅ. जितेंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, आदर्श गुप्ता, सतीश एडवोेकेट, मधु गुप्ता, सुषमा गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in