पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के खिलाफ कांग्रेस का घगवाल में हल्लाबोल प्रदर्शन
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के खिलाफ कांग्रेस का घगवाल में हल्लाबोल प्रदर्शन 
जम्मू-कश्मीर

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के खिलाफ कांग्रेस का घगवाल में हल्लाबोल प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

घगवाल, 30 जून (हि.स.)। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिला सांबा के घगवाल क्षेत्र में मंगलवार को हल्लाबोल प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा, पूर्व विधायक गिरधारी लाल चलोत्रा तथा पूर्व एमएलसी सुभाष गुप्ता, दीवान खजुरिया, रोमेश कुंडल तथा अन्य कई बड़े दिग्गज नेता प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार से कीमतों को कम करने का आग्रह किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता घगवाल में एकत्रित हुए और उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के नेतृतव में प्रदर्शन किया। इसमें युवा कांग्रेस और अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश भर में बढ़ती ईंधन की कीमतों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश के कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रतिदिन बढ़ रही हैं और लॉकडाउन के कारण लोग संकट में हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर लोगों को लूट रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियां पैट्रोल, डीजल और रसोई गैस की ऊंची कीमतों के लिए जिम्मेदार हैं, बावजूद इसके कि कच्चे तेल की कीमत पिछले छह वर्षों से लगातार 50 प्रतिशत से कम है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें पिछले 15 वर्षों में सबसे कम हैं, फिर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। उन्होंने कहा कि आम लोग, मध्यम वर्ग, किसान, ट्रांसपोर्टर और छोटे और मध्यम व्यवसाय उच्च तेल दरों के दर्द को सहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले छह वर्षों में अकेले पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 28 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। बाद में, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने घगवाल के तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा जिसमें केंद्र सरकार से पैट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के तुरंत वापिस लेने की मांग की गई। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in