पूर्व नगरपरिषद सीईओ के ट्रांसफर आदेशों को रद्द किया जाए: दूबे
पूर्व नगरपरिषद सीईओ के ट्रांसफर आदेशों को रद्द किया जाए: दूबे 
जम्मू-कश्मीर

पूर्व नगरपरिषद सीईओ के ट्रांसफर आदेशों को रद्द किया जाए: दूबे

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 18 अक्तूबर (हि.स)। पीपुल डैमोके्रटिक टेªेड यूनियन उधमपुर के जिला प्रधान विपिन दूबे ने एक प्रैस विज्ञप्ति के जरिए पूर्व सीईओ नगर परिषद संतोष कोतवाल का ट्रांसफर आदेश रद्द कर उन्हें दोबारा इस पद पर तैनात करने की मांग की ताकि उधमपुर में जो कार्य उन्होंने शुरू करवाए थे वे पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि सीईओ संतोष कोतवाल इमानदार निष्ठावान अधिकारी थे जिन्होंने उधमपुर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए काफी कदम उठाए। उन्होंने जिला प्रशासन से मिलकर गंदगी के निस्तारण हेतु सूई में वेस्ट मैनेजमैंट प्रोजैक्ट लगवाया ताकि जखैनी से कुछ दूरी पर फैंकी जानी वाली गंदगी जोकि तवी के पानी में मिलकर फिल्टर प्लांट के जरिए पूरे शहर में पहुंचने के कारण शहर वासियों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को खत्म करने हेतु उसको सूई वेस्ट मैनेजमैंट प्रोजैक्ट में फैंका जाए। उनका कहना था कि शहर के कुछ लोग थे जोकि उनकी कार्यप्रणाली से खुश नहीं थे तथा वह लगातार उनको बदनाम कर उन्हें जहां से किसी अन्य स्थान पर भेजने के लिए लगे हुए थे। दूबे का कहना था कि उनके जाने से शहर में जो अतिक्रमण के विरूद्ध मुहिम शुरू की गई अब उसका क्या होगा यह कोई नहीं जानता। शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए शुरू किए गए कदमों का क्या होगा अब कोई नहीं जानता। इसी प्रकार कई ऐसे कार्य हैं उनके जाने के उपरांत उनका क्या होगा कोई नहीं जानता। दूबे ने उपराज्यपाल, कमिश्नर सैकेटरी लोकल वाडीज तथा निदेशक लोकल वाडीज जम्मू से मांग की कि ऐसे इमानदार निष्ठावान अधिकारी को उधमपुर में रखा जाए ताकि उनके द्वारा शुरू किए गए कार्य प्रभावित न हो। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in