पंच एसोसिएशन ने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में पंचो की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की
पंच एसोसिएशन ने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में पंचो की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की  
जम्मू-कश्मीर

पंच एसोसिएशन ने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में पंचो की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 18 सितंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर पंच एसोसिएशन द्वारा एक बैठक का आयोजन किय गया, जिसमें पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में पंचो की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की गई। शुक्रवार को पंच एसोसिएशन के प्रधान अशोक जसरोटिया की अध्यक्षता में कुटा मोड़ में एक बैठक हुइ जिसमें पंचो को आ रही समस्याओं को लेकर बातचीत की गई। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान अशोक जसरोटिया ने शासन तथा प्रशासन से पंचो की पंचायतों में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि अधिकतर पंचायतों में पंचो को विकास के प्लान बनाने हेतु विशवास में नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से चल रहे जन अभियान तथा बैक टू विलेज जैसे कार्यक्रमों में पंचों को शामिल नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि पंच भी अपने अपने वार्डो से चुनकर आए हैं और केवल अपने अधिकारो की चाह रखते हैं। उन्होंने शासन एंव प्रशासन से इस पर ध्यान देने को कहा है। इस बैठक में एसोसिएशन ब्लॉक प्रधान हीरानगर यशपाल शर्मा, पंच राम शर्मा, राम पाल शर्मा, ओंकार सिंह, रमित शर्मा, तरसेम सिंह, गणेश दास, गोपाल, मनोहर लाल, आदि भी उपस्थित थे। इस मोके पर पंच राम पाल शर्मा को घगवाल ब्लॉक एसोसिएशन की ओर से प्रधान नियुक्त किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in