नेशनल यूथ स्वंय सेवकों ने यूटी सरकार से उन्हें नियमित करने की मांग की
नेशनल यूथ स्वंय सेवकों ने यूटी सरकार से उन्हें नियमित करने की मांग की 
जम्मू-कश्मीर

नेशनल यूथ स्वंय सेवकों ने यूटी सरकार से उन्हें नियमित करने की मांग की

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 15 अक्तूबर (हि.स.)। गुरूवार को नेशनल यूथ स्वंय सेवकों ने जम्मू-कश्मीर यूटी सरकार से उन्हें नियमित करने की मांग की है। इसी संबंध में नेशनल यूथ स्वंय सेवकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डी.सी. कठुआ से मुलाकात की। स्वंय सेवकों में सद्दाम मलिक, विक्रम आदि ने कहा कि कोविड 19 महामारी जब शुरू हुई थी तो वालंटियरों ने लखनपुर में भी बनाए गए काॅरिडोर में काम किया था। लखनपुर में स्थापित कोरोना काउंटरों पर सेवाएं तक दी, नेशनल यूथ स्वंय सेवकों ने अपने ब्लाकों में भी जागरूकता कार्यक्रम, मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए। ग्राउंड स्तर पर काम किया है। उन्होंने कहा कि जिला कठुआ में चालीस के करीब नेशनल यूथ स्वंय सेवकों हैं। ऐसे में उनका मार्च माह में कार्यकाल भी खत्म होगा। लिहाजा वे मांग करते हैं कि उन्हें नियमित किया जाए। ताकि वे अपने काम को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि अन्य विभागों के अस्थायी कर्मियों की तरह उन्हें भी धरने प्रदर्शन करने पड़े। लिहाजा सरकार एवं प्रशासन उनकी इस जायज मांग को पूरा करे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in