नवरात्रों के उपलक्ष्य पर निकाली गई प्रभात फेरी
नवरात्रों के उपलक्ष्य पर निकाली गई प्रभात फेरी 
जम्मू-कश्मीर

नवरात्रों के उपलक्ष्य पर निकाली गई प्रभात फेरी

Raftaar Desk - P2

उधमपुर/कटडा, 20 अक्तूबर(हि.स.)। कटडा में नवरात्रों के उपलक्ष्य पर निकाली जा रही प्रभात फेरी के तीसरे दिन उतरप्रदेश तथा महाराष्ट्रा के श्रद्धालुओं ने समां बांध दिया। वहीं आज की प्रभात फेरी का मुख्य आकृषण कजंक कार्यक्रम था। यह कजंक प्रभात फेरी के दौरान शामिल रहीं तथा सभी रूट पर लोगों को आशीर्बाद देती रहीं। वहीं आज की प्रभात फेरी को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर इंडियन स्टाइल रैसलिंग एसोसिएशन के प्रधान शिव कुमार शर्मा ने झंडी दिखाई। जबकि इस अवसर पर गैस्ट आफ आॅनर सेवानिवृत हैडमास्टर आरएस मन्हास ने झंडी दिखाने से पहले बस स्टैंड पर नारियल तोड़ा। यह प्रभात फैरी बस स्टैंड से प्रारंभ हुई तथा दर्शनी डियोढ़ी वाया वाणगंगा मार्ग से निकली। पूरे रास्ते में इस प्रभात फैरी का स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रभात फैरी में संतोष पांडे एंड पार्टी द्वारा भजन तथा कीर्तन किया जिसमें श्रद्धालु तथा स्थानीय लोग काफी नाचे। वहीं प्रभात फेरी के योग आश्रम पहुंचने पर सीआरपीएफ की तरफ से भक्तों को चाय व बिस्कुट बांटे गए। प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे तथा वह पूरे मार्ग पर जोर-जोर से जयकार लगा रहे थे। प्रभात फेरी एसोसिएशन के चेयरमैन राज कुमार पादा ने बताया कि कल बुधवार को अहमद नगर महाराष्ट्रा के कलाकार नीलकंद शिंदे के नेतृत्व में शामिल होंगे। उन्होंने सभी नगर वासियों से प्रभात फेरी में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कहा। इस अवसर पर अजय शर्मा, रतन शर्मा, मनोज सदो़ा, राकेश शमा्र, पवन कुमार, राज कुमार मैंगी, सुभाष चंद, राजेश गुप्ता, विमल शर्मा, बलदेव कुमार, रेनूजी दर, रमेश पंडिता, बाबू राम, रतन चंद, संजय टिक्कू तथा पीसी रैना शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in