दयानन्द सरस्वती का निर्वाण दिवस 15 नवम्बर को मनाया जाएगा: आचार्य यादवेंद्र शर्मा
दयानन्द सरस्वती का निर्वाण दिवस 15 नवम्बर को मनाया जाएगा: आचार्य यादवेंद्र शर्मा 
जम्मू-कश्मीर

दयानन्द सरस्वती का निर्वाण दिवस 15 नवम्बर को मनाया जाएगा: आचार्य यादवेंद्र शर्मा

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 11 नवम्बर (हि.स.)। आर्य समाज के तत्वाधान में बुधवार को एक प्रैस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें महार्षि दयानन्द सरस्वती के निर्वाण दिवस के विषय में जानकारी देते हुए आचार्य यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि दीपावली कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या के दिन प्रातः ऋषि दयानन्द जी ने इस जगह से महाप्रयाण किया था। इसलिए यह कार्यक्रम रविवार 15 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से 10ः30 बजे तक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः वैदिक मंत्रों के द्वारा यज्ञ होगा। उसके पश्चात स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। महार्षि दयानन्द द्वारा राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित किया गया। हम सब उनके सदा ऋणि रहेंगे। इसी के साथ सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देेते हुए कहा गया कि यज्ञ के द्वारा हम जीवन को उन्नत कर सकते हैं एवं विशेष सामग्री द्वारा कोरोना जैसी बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं। इस अवसर पर आर्य समाज के मंत्री अरविंद गुप्ता जी एवं यज्ञ व्यवस्थापक अभिनव भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in