डीडीसी के चुनावी दंगल में उतरे सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश चौधरी, भरा नामांकन पत्र
डीडीसी के चुनावी दंगल में उतरे सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश चौधरी, भरा नामांकन पत्र 
जम्मू-कश्मीर

डीडीसी के चुनावी दंगल में उतरे सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश चौधरी, भरा नामांकन पत्र

Raftaar Desk - P2

विजयपुर, 19 नवबंर (हि.स.)। डीडीसी के चुनावी दंगल में सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश चौधरी भी उतर गए हैं और उन्होंने गुरूवार को रामगढ़ बी सीट से अपना नामांकन पत्र भरा। वह अपने समर्थकों के साथ चक स्लारिया से रामगढ़ में रैली निकालते हुए नामांकन पत्र भरने पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में युवाओं के साथ उनके समर्थक थे। इसके पूर्व अविनाश के समर्थक उनके चक सालारिया स्थित आवास पर एकत्र हुए जहां पर बुजुर्गों, मातृशक्ति व स्थानीय लोगों ने चुनाव में विजय होने के लिए अविनाश चौधरी को अपनी शुभकामनाएं दी व आशीर्वाद दिया। इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अविनाश चौधरी ने अपने समर्थकों से उन्हें विजय बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया। अविनाश ने भाजपा, एनसी सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों पर जम्मू की जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों को चुनाव के मौसम में ही लोगों की याद आती है। भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अविनाश कहा कि जनता से किए गए वादों को निभाने में भाजपा नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष बारिश से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई थी जिस पर किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। बेरोजगारी की समस्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। राजनीतिक पार्टियों के नेता व प्रत्याशी चुनाव में फिर लोगों को सब्जबाग दिखाकर गुमराह करने में लगे हुए हैं। उन्होंने मतदाताओं से उन्हें एक मौका देने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in