जेएमसी ने चलाया व्यापक फागिंग अभियान
जेएमसी ने चलाया व्यापक फागिंग अभियान 
जम्मू-कश्मीर

जेएमसी ने चलाया व्यापक फागिंग अभियान

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 22 सितंबर (हि.स.)। जम्मू नगर निगम ने कोविड-19 के मद्देनजर सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल के स्प्रे के साथ मंगलवार को विषयगत सफाई और फागिंग अभियान चलाया। जेएमसी की ओर से जिन क्षेत्रों में अभियान चलाया गया उनमें गांधी नगर अस्पताल, वार्ड नंबर 20, 21 आदि शामिल थे। अभियान के दौरान, इन क्षेत्रों में गिरने वाले नाले और गहरे नालों में डिसिल्टिंग भी की गई और कचरे के विशाल डंपों को भी हटाया गया ताकि आम जनता को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण और बेहतर स्वच्छता मिल सके। जम्मू नगर निगम की आयुक्त अवनी लवासा के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के लिए कर्मी और मशीनरी दोनों को तैनात किया और टीना महाजन सचिव जेएमसी की समग्र निगरानी में इसे चलाया गया। तैनाती में 04 टिपर, फॉगिंग मशीन, छिडक़ाव पंप व 20 नाला गैंग श्रमिक शामिल थे। आयुक्त ने आम जनता से अपील की कि वे उचित स्वच्छता बनाए रखने में जम्मू नगर निगम के साथ सहयोग करें और कोरोना वायरस का प्रसार भी रोकें क्योंकि नागरिकों की मदद के बिना स्वच्छ जम्मू हरित जम्मू के लक्ष्य को हासिल करना कठिन है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in