जेएमसी चेयरमैन ने गंग्याल में ट्रांसफार्मर करवाया अपग्रेड
जेएमसी चेयरमैन ने गंग्याल में ट्रांसफार्मर करवाया अपग्रेड 
जम्मू-कश्मीर

जेएमसी चेयरमैन ने गंग्याल में ट्रांसफार्मर करवाया अपग्रेड

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू नगर निगम के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने गुरूवार को गांधी नगर विधानसभा के क्षेत्र गंग्याल सेक्टर-2 में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को 250 केवीए में अपग्रेड करवाया। स्थानीय लोगों की उपस्थिति में बलोरिया ने 250 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ये लोगों की पुरानी मांगें थीं जो पूरी हो गई हैं। बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित करने के बाद बलोरिया ने कहा कि सेक्टर-2 और गंग्याल के कुछ क्षेत्रों में कम वोल्टेज और बिजली के उतार-चढ़ाव की समस्या का समाधान किया गया है। उन्होंने पिछले सरकार के प्रतिनिधियों की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि वे बेहतर विकास प्रदान करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग महसूस कर सकते हैं और विकास के अंतर को देख सकते हैं, जो पिछली सरकारों के कार्यकाल में नहीं देखा था। बलोरिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र में भाजपा राष्ट्र के विकास के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत का पालन करती है और सभी स्तरों पर जनता को विकास देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर हरबंस चौधरी, रणजीत सिंह, गुरचरण सिंह, काला चौधरी, मुलख राज, जुगल किशोर कुमार, सुनील शर्मा हरदीप सिंह, राजेश कुमार भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in