जियो और जीने दो के सदस्यों ने अस्पताल में फैंके गए कचरे व प्लास्टिक के रैपर को हटाकर दिया स्वच्छता का संदेश
जियो और जीने दो के सदस्यों ने अस्पताल में फैंके गए कचरे व प्लास्टिक के रैपर को हटाकर दिया स्वच्छता का संदेश 
जम्मू-कश्मीर

जियो और जीने दो के सदस्यों ने अस्पताल में फैंके गए कचरे व प्लास्टिक के रैपर को हटाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 10 अक्तूबर (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन ‘जियो और जीने दो‘ ने जिला अस्पताल उधमपुर में लोगों द्वारा फैंके गए कचरा और प्लास्टिक रैपर को संगठन के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान से हटाकर उसको साफ किया गया। इस अवसर पर प्रधान तारिक शाह ने इस बारे में बात करते हुए कहा उनका संगठन तमाम लोगांे से अपील करता है कि जिला असपताल में सफाई रखना हमारा कर्तव्य है। आज अस्पताल में स्वच्छता अभियान की शुरुआत सिर्फ यह संदेश देने के लिए हुई थी कि यह अस्पताल हमारा है और इसे स्वच्छ रखना भी हमारा कर्तव्य है। अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी मरीजों व देखने आने वालों की जिम्मेदारी होती है कि वह वहां पर स्वच्छता बनाए रखें। सफाई रखने के लिए वह तमाम लोग जिम्मेदार हैं जो वहां पर कचरा फैंक रहे हैं। हमारा उद्देश्य अस्पताल प्रशासन की आलोचना करना नहीं है बल्कि हमारा मकसद तमाम लोगांे को यह संदेश देना था कि अस्पताल की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है और इसका सीधा असर हमारी ही सेहत पर पड़ता है। इस अवसर पर उनके साथ साहिल, आकिब, अली और अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in