जसरोटा गांव का प्रतिनिधिमंडल डीसी कठुआ से मिला
जसरोटा गांव का प्रतिनिधिमंडल डीसी कठुआ से मिला 
जम्मू-कश्मीर

जसरोटा गांव का प्रतिनिधिमंडल डीसी कठुआ से मिला

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 24 अगस्त (हि.स.)। जसरोटा गांव का प्रतिनिधिमंडल होम्योपैथी कॉलेज मंदिर से 1 किलोमीटर आगे बनाए जाने की मांग को लेकर डीसी कठुआ से मिला। वहीं इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि जसरोटा में काली माता का मंदिर काफी प्राचीन है। इसके साथ होम्योपैथी कॉलेज बनने पर कॉलेज में पढ़ने आ रहे छात्र वह मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार को जिला सचिवालय में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कमलदेव खजूरिया ने कहा कि जसरोटा में होम्योपैथिक कॉलेज बनाया जा रहा है। जिसमें हमारे क्षेत्र की बहतरी के लिए कार्य हो रहे है, लेकिन छात्रों की पढ़ाई को मद्देनजर देखते हुए और वहीं श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए, हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस कॉलेज को मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर दूर बनाया जाए ताकि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। वहीं रानी देवी ने कहा कि नवरात्रों में मंदिर में दूरदराज बाहरी राज्यों से भी लोग आते हैं और बड़ी तादाद में यहां मेले भी लगते हैं, जिस वजह से कॉलेज यहां बनने पर श्रद्धालुओं व छात्रों को परेशानी हो सकती है। इस वजह से हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं, कि इस कॉलेज को मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर दूर बनाया जाए, ताकि कॉलेंज में पढ़ने वाले छात्रों को भी कोई परेशानी ना हो और आने वाले श्रद्धालुओं को भी कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in