चाइल्ड़ हैल्प डैस्क की टीम ने 30 अक्तूबर को मिले बच्चे को सौंपा परिजनों को
चाइल्ड़ हैल्प डैस्क की टीम ने 30 अक्तूबर को मिले बच्चे को सौंपा परिजनों को 
जम्मू-कश्मीर

चाइल्ड़ हैल्प डैस्क की टीम ने 30 अक्तूबर को मिले बच्चे को सौंपा परिजनों को

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। चाइल्ड़ हैल्प डैस्क रेलवे उधमपुर की टीम द्वारा उनको मिले बच्चे को बुधवार को उसके परिजनों को सौंप दिया। इस जानकारी देते हुए चाइल्ड़ हैप् डैस्क रेलवे उधमपुर के को-आर्डिनेटर मनमोहन मनमोहन ने बताया कि उनकी टीम को 30 अक्तूबर 2020 को रात 9ः30 बजे एक बच्चा मिला। बच्चे का कोविड-19 जांच के बाद प्रशासन की सहायता से उसे बाल आश्रम में रखवाया गया। वहीं उस बच्चे ने अपना नाम गोविंद सोनकर बताया तथा वह गांव चैबेपुर, सहरिया बस्ती, उतरप्रदेश का रहने वाला था। वहीं इस संबंध में उसके घर वालों से संपर्क किया गया तथा बुधवार को उसे उसके परिजनों को संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में सौंप दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in