गरीबों के मसीहा बने अरुण शर्मा, ने बरसात में क्षतिग्रस्त हुए मकान को बनाने के लिए गरीब परिवार की आर्थिक मदद की
गरीबों के मसीहा बने अरुण शर्मा, ने बरसात में क्षतिग्रस्त हुए मकान को बनाने के लिए गरीब परिवार की आर्थिक मदद की 
जम्मू-कश्मीर

गरीबों के मसीहा बने अरुण शर्मा, ने बरसात में क्षतिग्रस्त हुए मकान को बनाने के लिए गरीब परिवार की आर्थिक मदद की

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 8 सितंबर (हि.स.)। जिला कठुआ की पंचायत ऐरवंा के एक परिवार को गरीबों के मसीहा बने मुंसिपल कमेटी लखनपुर के पूर्व अध्यक्ष अरुण शर्मा उर्फ रंजू द्वारा आर्थिक मदद दी गई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले ऐरवंा पंचायत से उन्हें एक फोन कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण ऐरवंा पंचायत में रहने वाले एक गरीब परिवार का घर क्षतिग्रस्त हो गया हैं और गरीब परिवार के मुखिया आंख से अंधे है। जिस कारण आमदनी का कोई ठोस साधन नहीं है। मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण अब परिवार वाले खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर हैं। वहीं अरुण शर्मा ने स्वयं ऐरवंा पंचायत का दौरा कर हालात का जायजा लिया। जिसके बाद उस गरीब परिवार को मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद दी। जिसमें देवराज पुत्र संसार चंद निवासी वार्ड नंबर 1 पंचायत ऐरवंा जिला कठुआ को 20 हजार की नकद राशी प्रदान कर आर्थिक मदद की। वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरुण शर्मा ने बताया के समाज सेवा करना और गरीबों की मदद करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा की अपने पूरे व्यवसाय की कमाई में से 75 प्रतिशत पैसे अलग खाते में जमा करवाते हैं, जिससे वह आए दिन गरीब परिवारों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से अपने इस लक्ष्य में कामयाब हो रहे हैं और पिछले कई सालों से कई गरीब परिवारों की मदद की है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in