कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र पार्षद ने करवाया वार्ड को सैनिटाइज
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र पार्षद ने करवाया वार्ड को सैनिटाइज 
जम्मू-कश्मीर

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र पार्षद ने करवाया वार्ड को सैनिटाइज

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 18 सितंबर (हि.स.)। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पार्षद नरोतम शर्मा ने अपने वार्ड में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बारी-बारी से हर एरिया को सैनिटाईज करवाना शुरू कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए अब तक जिन जिन एरिया को सेनिटाईज किया है उनमें हनुमान मंदिर, सुकराला माता मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, बाबा सुरगल देव मंदिर पुरानी मंडी और कैसिनो मिल्क शॉप, जिम एरिया की सारी मार्किट को पूरी तरह सेनिटाईज किया है। उन्होंने बताया कि जो क्षेत्र अभी तक सैनिटाइज नहीं हो पाये है उन्हें भी सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसक लिए वो वार्ड के सुपरवाईजर रोमन गिल और उनकी टीम आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को लगता है कि कोई क्षेत्र सैनिटाइजेशन के बिना रह गया हो तो वो उन्हें इसकी सूचना दें। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in