कारपोरेटर ने स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम किया शुरू
कारपोरेटर ने स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम किया शुरू 
जम्मू-कश्मीर

कारपोरेटर ने स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम किया शुरू

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 25 सितंबर (हि.स.)। जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के कारपोरेटर अमित गुप्ता ने शुक्रवार को सुपरवाइजर तारा चंद डोगरा की मौजूदगी में वार्ड-19 के चांद नगर के इलाकों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू किया। स्ट्रीट लाइटें लगाने का मुद्दा कोविद के प्रकोप के बाद से लंबे समय से लंबित परियोजना थी, जिसे पिछले छह महीनों से कारपोरेटर द्वारा उठाए जा रहे सक्रिय प्रयासों के साथ शुरू किया गया है और एलईडी लाइट्स को निवासियों की मांगों पर जेएमसी के चांद नगर वार्ड में स्थापित किया गया। कारपोरेटर अमित गुप्ता ने इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि वार्ड के चांद नगर में पुरानी और खराब लाइटों को बदलकर 100 से अधिक एलईडी लाइटें कम से कम समय में लगाई गई हैं, जिन्हें जम्मू नगर निगम ने तेजीें से लगवाया है। अमित गुप्ता ने इस अवसर पर बातचीत करते हुए क्षेत्रवासियों की अन्य समस्याओं को भी धैर्यपूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी वास्तविक मांगों का समयबद्ध तरीके से निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वार्ड-19 के इलाके के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग थी, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण श्रमिकों की कमी के कारण विलंबित हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in