एनजीओ एन्टी क्राइम टीम ने एसएसपी ट्रैफिक सिटी और एसएसपी रूरल से विभिन्न समस्याओं को लेकर की मुलाकात
एनजीओ एन्टी क्राइम टीम ने एसएसपी ट्रैफिक सिटी और एसएसपी रूरल से विभिन्न समस्याओं को लेकर की मुलाकात 
जम्मू-कश्मीर

एनजीओ एन्टी क्राइम टीम ने एसएसपी ट्रैफिक सिटी और एसएसपी रूरल से विभिन्न समस्याओं को लेकर की मुलाकात

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। समाज सेवी संस्था थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने एसएसपी ट्रैफिक सिटी शिव कुमार शर्मा और एसएसपी रूरल मोहन लाल कैथ के साथ मुलाकात कर बताया कि आज के समय में बड़ी सारी गाड़ियों में हाई बीम लाइट व एक्स्ट्रा लाइट लगाते हैं जिससे सामने से आ रही गाड़ी को परेशानी होती है और एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।इसके साथ ही प्रेशर हॉर्न, डबल हॉर्न लगाए जाते हैं जिससे बुजुर्ग लोगों को भी बडी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ियों पर भी ध्यान दें ताकि लोगों की सुरक्षा बनी रहे। एसएसपी शिव कुमार शर्मा और एसएसपी मोहन लाल कैथ ने बताया कि अगर ट्रैफिक नियमों का सही तरह से पालन किया जाए तो खुद की और सामने वाले कि जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन चीजों की आप लोगों ने चर्चा की है पुलिस व यातायात विभाग उन्हें पहले से ही गंभीरता से ले रहा है और इस पर और अधिक ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन के साथ वालंटियर राकेश कुमार, संसार चंद, जोगिंदर सिंह, रवि कुमार, तुषार डिगरा और मुनिसिपल कॉर्पाेरेटर साहिल गुप्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in