उपराज्यपाल ने गांदरबल में राजनीतिक नेता पर आतंकी हमले पर नाराजगी व्यक्त की
उपराज्यपाल ने गांदरबल में राजनीतिक नेता पर आतंकी हमले पर नाराजगी व्यक्त की 
जम्मू-कश्मीर

उपराज्यपाल ने गांदरबल में राजनीतिक नेता पर आतंकी हमले पर नाराजगी व्यक्त की

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीर के गांदरबल इलाके में राजनीतिक नेता पर हुए आतंकवादी हमले पर नाराजगी जताई। उन्होंने हमले के दौरान शहीद हुए राजनीतिक नेता के पीएसओ को भी श्रद्धांजलि दी। आतंकियों ने गांदरबल में भाजपा नेता गुलाम कादिर पर मंगलवार को हमला किया। हमले के दौरान उनके निजी सुरक्षा गार्ड कांस्टेबल मोहम्मद अल्ताफ बुरी तरह से घायल हो गए लेकिन स्कीमस में इलाज के दौरान गंभीर जख्मों के कारण उनका देहांत हो गया। इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि यह कायरतापूर्ण कृत्य है और इस हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को न्यायिक तौर से सख्ती से निपटा जायेगा। उपराज्याल ने शहीद पीएसओ के परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थनास की। उपराज्यपाल ने अतिरिक्त शोकाकुल परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने हेतु सुनिश्चित किया। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in