इंसाफ पाने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर काट रहा है बलदेव राज
इंसाफ पाने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर काट रहा है बलदेव राज 
जम्मू-कश्मीर

इंसाफ पाने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर काट रहा है बलदेव राज

Raftaar Desk - P2

मीरा साहिब, 13 सितंबर (हि.स.)। ब्लॉक मीरा साहिब के गांव फिंदर में रहने वाले निवासी बलदेव राज का कहना है कि गांव में ही स्थित उनकी 3 कनाल 3 मरले खेती योग्य भूमि है जहां पर वह हर साल फसल लगाते हैं लेकिन जब फसल काटने का समय आता है तो गांव में ही रहने वाले कुछ लोग उनकी फसल को तबाह कर देते हैं या फिर खुद काट लेते हैं। इस समस्या को लेकर मैं पुलिस विभाग से लेकर राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा चुका हंू लेकिन बावजूद इसके दोषी लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यह समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है और उनके परिवार को लगातार धमकियां भी मिल रही हैं कि वह इस जमीन को छोड़ दे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी जमीन में पशुओं के लिए चारा लगाया हुआ था जिसे गत दिवस गांव में ही रहने वाले एक परिवार ने नष्ट कर दिया जबकि जमीन उनके नाम पर ही है जिसके सारे कागजात उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन कई सालों से उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है और वह बीमार होने के बावजूद सरकारी विभागों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। उन्होंने परिवार सहित राज्य के उपराज्यपाल से अपील करते हुए कहा कि वह उच्च अधिकारियों को निर्देश दें ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in