इंटरनैशनल डे फाॅर गर्ल चाइल्ड़ के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्किरण का दिया गया संदेश
इंटरनैशनल डे फाॅर गर्ल चाइल्ड़ के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्किरण का दिया गया संदेश 
जम्मू-कश्मीर

इंटरनैशनल डे फाॅर गर्ल चाइल्ड़ के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्किरण का दिया गया संदेश

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 12 अक्तूबर (हि.स.)। जन संघर्ष संस्था द्वारा इंटरनैशनल डे फाॅर गर्ल चाइल्ड़ के उपलक्ष्य पर जाग्रति ओल्डेज होम के कवि गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शहर के कई गणमान्य कवियों ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुति देकर सभी उपस्थित प्रसिद्ध कवियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बच्चियां व महिलाओं की सशक्तिकरण और समाज में इनकी महत्वता की अपनी रचनाओं के जरिए संदेश दिया। यह कार्यक्रम जन संघर्ष संस्था के प्रधान एडवोकेट संजीत बवोरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कवि गोष्ठी में भाग लेने वाले प्रसिद्ध कवियों में देवेंद्र ठाकुर, कुसुम शर्मा अंतरा, अनू अतरी, वरूण वीर, नीतू थापा, अनिल वर्मा, श्रेयकां ठाकुर, आदि शामिल थे। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग उधमपुर की तरफ से मुख्य रूप से उपस्थित प्रोटैक्शन आफिसर नीतू शर्मा ने भी इस दिन के महत्व पर विस्तृत संदेश दिया। इस मौके पर एडवोकेट अनिल कुमार, रवि, राकेश खजूरिया, अजय गुप्ता, जय कुमार, अशोक खजूरिया, व्यापारमंडल के प्रधान जितेंद्र वरमानी, अंकित सेनसन इत्यादि मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद किया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in