आईएसएम (आयुष) बसोहली द्वारा प्रतिरक्षा बूस्टर किट वितरित की गई
आईएसएम (आयुष) बसोहली द्वारा प्रतिरक्षा बूस्टर किट वितरित की गई 
जम्मू-कश्मीर

आईएसएम (आयुष) बसोहली द्वारा प्रतिरक्षा बूस्टर किट वितरित की गई

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 2 जुलाई (हि.स.)। भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग (आईएसएम) आयुष ने वीरवार को बसोहली में तहसील कार्यालय के परिसर में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर एडीसी बसोहली तिलक राज थापा, एसडीपीओ पारुल भारद्वाज, बीएमओ अनुराधा कर्णी, बीएमओ आकांक्षा शर्मा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आयुष की टीम ने इम्यूनिटी बूस्टर किट वितरित की, जिसमें चव्हाणप्राश, तुलसी का तेल और तुलसी की गोलियां तहसील कार्यालय के आने वाले लोगों और कर्मचारियों के बीच 100 से अधिक प्रतिरक्षा बूस्टर किट वितरित किए गए। इस मौके पर बीएमओ ने बताया कि प्रतिरक्षा बूस्टर के उपयोग और मानव शरीर में मजबूत प्रतिरक्षा के निर्माण में मदद करता है। वहीं एडीसी बसोहली तिलक राज थापा ने लोगों से प्रतिरक्षा बूस्टर किट का उपयोग करने का आग्रह किया, जोकि कोरोना वायरस और अन्य बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in