यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीमावर्ती  क्षेत्रों का दौरा कर किसानों की समस्या को सुना
यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर किसानों की समस्या को सुना 
जम्मू-कश्मीर

यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर किसानों की समस्या को सुना

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 3 जुलाई (हि.स.)।यूथ कांग्रेस के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष उदय भानु ने शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गाँवो का दौरा किया और किसानों के खेतो मे जाकर किसानों की समस्याओं को सुना। वहीं किसानों की सबसे बड़ी समस्या बिजली पर चर्चा की गई। किसानों को कहना था कि ज्यादातर किसान खेतों में पानी बिजली की मोटरों से सींचते हैं, लेकिन बिजली की कटौती की वजह से खेतों में सींचाई नहीं हो रही। किसानों ने बताया कि पूरे दिन में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली आती है और उसमें भी बार-बार बिजली के कट लगते है। जिसके कारण धान लगाने में बड़ी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना था कि अगर हम जरनेटर का इस्तेमाल करें तो जनरेटर में डालने वाला डीजल इतना महंगा हो गया है कि उसमें ख़र्चा भी पूरा नहीं होता है। खेतों को जोतने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन डीजल बड़ा ज्यादा महंगा हो गया है। किसानों ने मांग की कि डीजल के रेट कम किए जाएं ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके। इसी बीच दूसरी समस्या से अवगत करवाते हुए किसानों ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा जो बीज उन्हें दिए गए हैं, उसकी गुणवता बहुत ही कम मात्र की है। उन्होंने मांग की कि किसानों को अच्छी गुणवता वाले बीज दिए जाए, ताकि फसल की पैदावार अच्छी हो सके। वही प्रदेश अध्यक्ष उधय भानु ने किसानों से बात करते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेगा। अगर सरकार ने बिजली और डीजल की समस्या को जल्दी हल नही किया तो जम्मू कश्मीर यूथ कांग्रेस सरकार का घेराव भी करेगी और ब्लॉक स्तर तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in