Workers of his party expressed anger over water pipes leaking in color
Workers of his party expressed anger over water pipes leaking in color 
जम्मू-कश्मीर

कलर में पानी की पाइप लीक होने को लेकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जताया रोष

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। कलर में स्थित अपनी पार्टी कार्यालय के समीप जल आपूर्ति विभाग की पाइपलाइन लीक होने के कारण सारा पानी सड़कों पर बह रहा, जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा जबकि शहर वासी पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं इसको लेकर अपनी पार्टी ने पार्टी कार्यालय में एक बैठक कर जल आपूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। बैठक को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार मन्हास ने कहा कि जल आपूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर हमेशा ही प्रश्नों के घेरे में रही है, क्योंकि एक तरफ जल आपूर्ति विभाग द्वारा दी जाने वाली पानी की सप्लाई शहरवासियों को दूसरे-तीसरे दिन दी जा रही है जबकि दूसरी ओर विभाग द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन की लीकेज के कारण काफी सारा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिस कारण लोगों में रोष है। उनका कहना था कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी अभी तक इसको ठीक करने के कोई कदम नहीं उठाये गए हैं। पानी के सड़कों पर बहने से आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि वह इसका कड़ा संज्ञान ले तथा जल आपूर्ति अधिकारियों पर इसको लेकर कार्रवाई हो ताकि आगे से इस तरह की स्थिति से शहर वासियों को दोचार न होना पड़े। इस अवसर पर काका राम खजूरिया, यूवा नेता साहिल मन्हास, पवन कुमार गुड्डा, राकेश कुमार, विशन दास समैलिया आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------hindusthansamachar.in