washed-away-by-heavy-rain
washed-away-by-heavy-rain 
जम्मू-कश्मीर

तेज बारिश से कुल्ला ढहा

Raftaar Desk - P2

सांबा, 24 जून (हि.स.)। गुरूवार सुबह के समय हुई तेज बारिश के कारण जिला सांबा की तहसील घगवाल की पंचायत नोनाथ में एक कच्चा कुल्ला ढह गया जिसको देखते हुए स्थानीय सरपंच अर्पण पंगोत्रा ने पीडितों में बारिश से राहत देने के लिए उन्हें तिरपाल वितरित किए। सरपंच अर्पण पंगोत्रा ने बताया की नोनाथ पंचायत में विध्या देवी का कुल्ला गिर गया, सरमाया देवी की पहले से घर की छत खराब हालत में थी जिसके चलते सारा बारिश का पानी अंदर आ गया। वहीं संगवाली पंचायत में भी बारिश से रवि भूषण का कुल्ला खराब हो गया जिसको देखते हुए उन्हें तिरपाल वितिरत किये गए। सरपंच अर्पण पंगोत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी इनके दस्तावेज दे दिए गए हैं और प्रशासन से मांग की है कि यह लोग काफी गरीब है इन्हें इस योजना का लाभ शीघ्र दिया जाए। सनद रहे कि अर्पण पंगोत्रा पहले भी सामाजिक कार्यों के तहत कई करीब परिवारों में राहत सामग्री वितरित करते रहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान