udhampur-civil-society-expresses-gratitude-on-dr-jitendra-singh-himself-inspecting-the-devika-project
udhampur-civil-society-expresses-gratitude-on-dr-jitendra-singh-himself-inspecting-the-devika-project 
जम्मू-कश्मीर

उधमपुर सीविल सोसायटी ने डाॅ.जितेंद्र सिंह द्वारा खुद देविका प्रोजैक्ट का निरीक्षण करने पर जताया आभार

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। उधमपुर सीविल सोसायटी ने एक प्रैस विज्ञप्ति के जरिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का आभार प्रकट किया क्योंकि उन्होंने स्वयं यहां पर आकर देविका प्रोजैक्ट का निरीक्षण किया तथा उसमें हो रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह प्रोजैक्ट जैसा बना है उसी के अनुसार कार्य करें, आगे पीछे जाने का प्रयास ना करें। देविका प्रोजैक्ट में कुछ परिवर्तन अधिकारियों द्वारा किए जा रहे थे, जिन पर उन्होंने रोष व्यक्त किया तथा इसको ऐसे ही बनाने के लिए कहा जैसे इस का नक्शा पारित हुआ है। सोसाइटी सदस्यों ने विशेषकर रंजीत परिहार तथा अन्य साथियों ने इसके लिए उनका आभार प्रकट किया, जिससे यह प्रोजैक्ट शीघ्र से शीघ्र बनेगा तथा जैसी लोगों की आशाएं हैं उसी के अनुसार बनेगा। इससे लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in