two-youths-with-30-grams-of-heroin-control
two-youths-with-30-grams-of-heroin-control 
जम्मू-कश्मीर

30 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 17 अप्रैल (हि.स.)। एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल द्वारा चलाऐ गऐ नशा मुक्त अभियान के तहत कठुआ पुलिस की एंटी ड्रग यूनिट और कठुआ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई में 30 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल के निर्देश अनुसार एएसपी रमनीष गुप्ता की देखरेख में एंटी ड्रग यूनिट कठुआ की टीम और कठुआ थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए कठुआ के बेड़ियंा पत्तन क्षेत्र में नाका लगाकर गाड़ी नंबर पीबी35वाई-7031 को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका। वहीं तलाशी के दौरान 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान बलविंद्र कुमार पुत्र उतमचंद और दूसरा लयाकत अली पुत्र मूसूम निवासी पडयारी जिला कठुआ के रूप में की गई है। वहीं इस संधंर्भ में एंटी ड्रग यूनिट की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर संबंधित थाना कठुआ में भेज दिया, जहंा पर कठुआ पुलिस ने एफआईआर नंबर 182/2021 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर संभव कदम उठाते हुए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह आगे बढ़े और पुलिस के साथ मिलकर इन नशा तस्करो के बारे में जानकारी साझा करें जिसमें जानकारी साझा करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान