two-young-men-of-jungleot-overcame-with-200-grams-of-charas
two-young-men-of-jungleot-overcame-with-200-grams-of-charas 
जम्मू-कश्मीर

200 ग्राम चरस सहित जंगलोट के दो युवक काबू

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 29 अप्रैल (हि.स.)। एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल द्वारा चलाऐ गऐ नशा मुक्त अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने 200 ग्राम चरस सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल के निर्देश अनुसार एएसपी रमनीष गुप्ता की देखरेख में कठुआ थाना पुलिस की टीम ने कार्यवाई करते हुए कठुआ के काॅलेज रोड़ क्षेत्र में नाका लगाकर दो युवकों को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका, जोकि मोटर साइकिल नंबर जेके08जी-8521 पर सवार थे। वहीं तलाशी के दौरान युवकों से 200 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों की पहचान बलविंद्र सिंह जसरोटिया पुत्र चमन सिंह जसरोटिया और दूसरा जंग बहादुर पुत्र जगदेव सिंह दोनों निवासी जंगलोट जिला कठुआ के रूप में की गई है। वहीं इस संदर्भ में कठुआ पुलिस ने एफआईआर नंबर 209/2021 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर संभव कदम उठाते हुए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह आगे बढ़े और पुलिस के साथ मिलकर इन नशा तस्करो के बारे में जानकारी साझा करें जिसमें जानकारी साझा करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान