Two girls died due to high speed SUV
Two girls died due to high speed SUV 
जम्मू-कश्मीर

तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत

Raftaar Desk - P2

किश्तवाड, 07 जनवरी (हि.स.)। किश्तवाड़ जिले में चतरो रोड के पास ट्यूशान से लौट रही दो लड़कियों को एक एसयूवी ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस हादसे में एसयूवी चालक सहित तीन लोग घायल भी हुए हैं जिनका उपचार किश्तवाड़ अस्पताल में जारी है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार गुरूवार को किश्तवाड़-चतरो मार्ग पर संगामबती के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन पंजीकरण संख्या नंबर डीएल3सी 5020 ने दो लड़कियों को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में वाहन के चालक सहित तीन अन्य लोग भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल किश्तवाड़ स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि वाहन चालक बर्फ़बारी के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। मृतका की पहचान एना बानो (10) बेटी अब्दुल हमीद और नसरीन बानो (20) बेटी गुलाम मोहम्मद दोनों निवासी किश्तवाड़ जिले के मूलचट गांव के रूप में हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in