tributes-paid-to-dr-bhim-rao-ambedkar
tributes-paid-to-dr-bhim-rao-ambedkar 
जम्मू-कश्मीर

डाॅ.भीम राव अंबेडकर को दी गई श्रद्धाजंलि

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। डाॅ.भीम राव अम्बेडकर की 130वीं जयंती श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाई गई। मुख्य समारोह भरतनगर स्थित अम्बेडकर चैक पर आयोजित किया गया। जहां पर एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में युवकों ने भाग लिया। इससे पहले अम्बेडकर चैक स्थित डाॅ.भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें उनकी 130वीं जयंती पर श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष डाॅ.जोगेश्वर गुप्ता, पार्षद जगदीश कुमार, पार्षद अनिल अरोडा, डाॅ.चन्द्र प्रकाश, गोविंद राम तथा कई गणमाण्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि वह संविधान निर्माता थे तथा सभी से प्रेम करते थे। हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। वहीं जाग्रति ओल्डेज होम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उनके चित्र पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर जुगल किशोर गुप्ता, पार्षद विक्रम सलाथिया आदि उपस्थित थे। वहीं डोगरा फाउंडेशन के कार्यालय बिल्लन बावली में भी एक श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर राकेश खजूरिया, प्रवीण सिंह, कुलदीप सिंह, नरदेव ंिसह, हंस राज भगत आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान