tribute-paid-by-senior-citizens-club-udhampur-to-those-who-died-due-to-corona
tribute-paid-by-senior-citizens-club-udhampur-to-those-who-died-due-to-corona 
जम्मू-कश्मीर

सीनियर सिटिजन क्लब ऊधमपुर द्वारा कोरोना के कारण मरने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 3 फरवरी (हि.स.)। कोरोना महामारी के दौरान मानवता को बहुत नुक्सान पहुंचा। इसकी चपेट में अनगिनित लोग इस महामारी का शिकार हुए। ऐसे कई लोग ठीक होकर अपने घरों को भी लौट आए परंतु कुछ ऐसे भी दुर्भाग्यपूर्ण लोग थे, जो कोरोना महामारी का सामना नहीं कर सके और भगवान को प्यारे हो गए। ऐसे लोगों की अंतिम यात्रा भी उनके अपने घरों से न हो पाई और उनके निकटतम संबंधी भी ऐसे लोगों के अंतिम दर्शन न कर पाये। सीनियर सिटिजन क्लब ऊधमपुर द्वारा कोरोना के कारण ऐसे ही मरने वालों के प्रति श्रद्धांजलि हेतु एक समारोह पवित्र देविका घाट ऊधमपुर में आयोजित किया गया। इस समारोह में क्लब के सदस्यों, ऊधमपुर शहर के गणमाणय व्यक्तियों के अलावा कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके लोगों के परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा और सहानुभूति के तौर पर एक दिया जलाकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए क्लब के प्रधान महादीप सिंह जंवाल ने कहा कि उन परिवारों के दिलों में अंतर्निहित दुःख रहेगा, जिन्होंने अपने निकटतम संबंधी कोरोना महामारी के शिकार के रूप में हमेशा के लिए खो दिए। ‘कोरोना दिशानिर्देशों‘ के वशीभूत समाज के लोग ऐसे परिवारों के साथ उनके घरों में सहानुभूति प्रकट करने भी न जा सके। इस दर्द और एहसास को समझते हुए सीनियर सिटीजन क्लब ऊधमपुर ने उनकी याद में उनकी आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ द्वारा भगवान के चरणों में एक दिया जलाकर समर्पित किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in