trembling-spotted-on-the-outskirts-of-srinagar-search-continues
trembling-spotted-on-the-outskirts-of-srinagar-search-continues 
जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर के बाहरी इलाके में देखा गया तंेदुआ, तलाश जारी

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर 28 फरवरी (हि.स.)। श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार शाम को एक तेंदुए के देखे जाने के बाद से स्थानीय लोगांे में डर पैदा हो गया है। तेंदुए के देखे जाने के बाद वन्यजीव विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। वन्यजीव विभाग के एक अधिकारी के अनुसार श्रीनगर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मनचोवा गांव के वानी मोहल्ला में शनिवार शाम को एक तेंदुए को देखा गया। गांव में तेंदुए को देखे जाने के बाद विभाग की टीम के दस अधिकारियों ने गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। वहीं क्षेत्रीय वन्यजीव वार्डन राशिद नक़श ने कहा कि तेंदुए की तलाश करने के लिए तलाशी अभियान शनिवार शाम को शुरू किया था जो आज यानि रविवार को भी जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान