three-drug-smugglers-including-narcotics-arrested
three-drug-smugglers-including-narcotics-arrested 
जम्मू-कश्मीर

नशीले पदार्थों सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

कुलगाम,18 जून (हि.स.)। कुलगाम पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपना अभियान रखते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के कब्जे से एक किलो भुक्की, 50 ग्राम हेरोइन तथा 25 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनसार कुलगाम जिले के काजीगुंड थाना के एक पुलिस दल द्वारा बोनिगाम चौराहे पर एक नाका स्थापित किया गया था। नाके पर तलाशी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे तीन लोगों को रोका गया। इस दौरान पुलिस पार्टी को देखकर तीनों ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन सतर्क पुलिस के जवानों ने अपने अथक प्रयासों से दबोच लिया। तीनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 किलो भुक्की, 50 ग्राम हेरोइन, 25 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने बरामद नशीले पदार्थों को अपने कब्जे में लेकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की पहचानरेशु पाल पुत्र कुलदीप सिंह निवासी पठानकोट, जावीद अहमद डार पुत्र मोहम्मद शाबान डार निवासी बोनिगम और अर्शीद अहमद मीर पुत्र अब्दुल रशीद मीर निवासी बीरवाह बडगाम के रूप में की गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में थाना काजीगुंड में प्राथमिकी संख्या 143/2021 यू/एस 8/15, 20, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान