three-accused-arrested-in-extortion-case
three-accused-arrested-in-extortion-case 
जम्मू-कश्मीर

जबरन वसूली के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

बारामूला, 16 अप्रैल (हि.स.)। जबरन वसूली के एक मामले में पुलिस ने सोपोर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी सरपंच फरार है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में भाजपा पंच सहित तीन लोग शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुदासिर अहमद शेख ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कल रात हमदानी कॉलोनी नदिहाल में उसके ससुराल वालों के घर में घुस गए और उनसे दक्षिण कश्मीर में एक स्थान पर हथियार छोड़ने के लिए कहा। शिकायत के अनुसार, जबरन वसूली करने वालों ने परिवार के सदस्यों से मोबाइल फोन भी छीन लिए और उन्हें कुछ भी नहीं बताने की धमकी भी दी। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि तकनीकी सबूतों की जांच के दौरान एक पंच यानी मेहराज यू दिन राथर पुत्र हाजी मोहम्मद अकबर राथर निवासी मिनिपोरा क्रांकोसून सोपोर (भाजपा) को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उससे की गई पूछताछ के दौरान उसने तीन साथियों के बारे में बताया। इस दौरान उसने अपना उपराध भी कबूल कर लिया। मेहराज ने मोहम्मद सलीम वानी पिता गुलाम रसूल वानी निवासी हरदोप्पा अचाबल अनंतनाग (सरपंच), बशीर अहमद लोन पुत्र मोहन शाहभान अकेला निवासी नादिहल और मोहन दिलावर ख्वाजा पुत्र दन्नापोरा रूहमा निवासी सोननुल्ला ख्वाजा के बारे में बताया। प्रवक्ता ने आगे कहा कि जांच के दौरान इन तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि, तीनों में से एक भाजपा सरपंच मोहम्मद सलीम निवासी अनंतनाग अभी भी फरार है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि मेहराज और सलीम ने अवैध रूप से लोन ट्रेडर्स से पैसा निकालने की योजना बनाई थी। प्रवक्ता ने कहा कि महेश ने बशीर से संपर्क किया, जिसने आगे चलकर दिलावर से अपराध के लिए कुछ नकली हथियार हासिल करने के लिए संपर्क किया। उन्होंने कहा कि हथियार बरामद कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है। वहीं फरार सरपंच को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान