there-was-silence-all-around-during-the-weekend-lockdown-on-saturday
there-was-silence-all-around-during-the-weekend-lockdown-on-saturday 
जम्मू-कश्मीर

शनिवार को विकेंड लाकडाउन के दौरान चारों ओर पसरा सन्नाटा

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 12 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए शुक्रवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन शुरू हो गया है। शनिवार सुबह से ही इस विकेंड लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के दौरान यात्री वाहन पूरी तरह से बंद रहे। जम्मू के बाजारों लगभग सभी दुकानें बंद रहने से चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी बीच जरूरी कार्यों के लिए जाने वाले कुछ वाहन सड़कों पर चलते नजर आ रहे हैं। वीकेंड लॉकडाउन के दौरान शनिवार सुबह छह बजे से दस बजे तक दूध-दही, फल-सब्जी व अन्य खाद्य वस्तुओं की दुकानों को खुलने की इजाजत मिली। इस दौरान लोगों ने भी लॉकडाउन की पालना करते हुए जरूरी सामग्री खरीद कर अपने घरों में बंद हो गये। दस बजे के बाद तो सड़कें सुनसान हो गई। लॉकडाउन के दौरान जम्मू के सभी बाजारों व चौक-चौराहों पर पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर लोगों की आवाजाही को रोका है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस भी सख्ती करती नजर आ रही है। जो लोग लॉकडाउन में बाहर निकल रहे हैं उनसे पुलिस पूछताछ के साथ कार्रवाई भी की कर रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में अनलॉक प्रक्रिया 31 मई से आरंभ हो चुकी है और सोमवार से शुरू हो रहे नए सप्ताह के लिए अनलॉक की नई गाइडलाइंस आने की पूरी संभावना है। हालांकि इससे पहले जो आदेश जारी किया गया था, उसमें स्पष्ट था कि सभी एसओपी अगले आदेश तक जारी रहेगी। उम्मीद है कि रविवार को नई गाइडलाइंस जारी होंगी जिसमें कुछ अतिरिक्त छूट की घोषणा भी की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान