there-has-been-no-change-in-the-timing-of-schools-in-srinagar-municipal-limits-and-other-districts-of-kashmir---mohammad-younis
there-has-been-no-change-in-the-timing-of-schools-in-srinagar-municipal-limits-and-other-districts-of-kashmir---mohammad-younis 
जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर नगरपालिका सीमा और कश्मीर के अन्य जिलों में स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है-मोहम्मद यूनिस

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 02 फरवरी (हि.स.)। स्कूल शिक्षा निदेशालय कश्मीर (डीएसईके) ने मंगलवार को घाटी में स्कूलों के समय में बदलाव के बारे में अफवाहों को खारिज कर दिया। इस बारे में स्पष्ट करते हुए डीएसईके के निदेशक मोहम्मद यूनिस मलिक ने कहा कि श्रीनगर नगरपालिका सीमा और कश्मीर के अन्य जिलों में स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल पहले से ही श्रीनगर नगरपालिका सीमा के भीतर संस्थानों के लिए समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक है, जबकि श्रीनगर नगर निगम सीमा के बाहर यह सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक है। निदेशक ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि सरकार ने कश्मीर में स्कूलों के समय के बारे में एक ताजा आदेश जारी किया है जो कि यह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान