The poor are not getting the benefit of schemes: Pawan
The poor are not getting the benefit of schemes: Pawan 
जम्मू-कश्मीर

गरीबों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ: पवन

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। योजनाओं का लाभ योग्य लोगों को नहीं मिलने पर गैर सरकारी संगठन ‘प्रयास एक नई दिशा‘ प्रधान पवन देव सिंह ने चिंता जताई है। उन्हांेने कहा कि सरकार से इस मामले पर गंभीरता से विचार करने की मांग की है, क्योंकि जिले में आज भी बहुत से जरूरतमंद परिवार ऐसे हैं, जिन्हें आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ की जरूरत है। मगर 2011 में हुई जनगणना सर्वे में उनका नाम शामिल नहीं होने के कारण वह स्वयं को छला महसूस कर रहे हैं। यह परिवार बेहद तंगहाली व बदहाली में जिंदगी बसर करने को मजबूर हैं। संस्था के प्रधान पवन देव सिंह ने कहा कि साल 2011 में हुई जनगणना में कई त्ऱुटियों के कारण कई गरीब परिवार बीपीएल की श्रेणी में होने से वंचित रह गए थे। इनके न तो बीपीएल राशन कार्ड बन पाए ओर न ही यह लोग केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिए चलाई जा रही येाजना का लाभ उठा पा रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग समय में विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं व राजनीति से संबंधित लोगों द्वारा आबाज उठाई जाती रही लेकिन मगर मामले पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। मौजूदा समय में गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य जारी है, लेकिन सर्वे में नाम नहीं होने के कारण बहुत से ऐसे गरीब परिवार भी इसके लाभ से महरूम हो रहे हैं। इनको गोल्डन कार्ड की बहुत ज्यादा जरूरत है। इनके कच्चे घर गिरने की कगार पर हैं, लेकिन सूची में नाम शामिल नहीं होने के कारण यह लोग योजनाओं का लाभ लेने के लिए योग्य नहीं हैं, इसलिए सरकार और जिला प्रशासन से अपील है कि आगामी जनगणना सर्वे में इस बात का ध्यान रखा जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------hindusthansamachar.in