the-killers-of-humanity-cannot-be-heroes-for-anyone---bjp
the-killers-of-humanity-cannot-be-heroes-for-anyone---bjp 
जम्मू-कश्मीर

मानवता के हत्यारे किसी के लिए हीरो नहीं हो सकते-भाजपा

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 01 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश भाजपा नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं ने कश्मीर के एक भाजपा नेता अनवर खान के नौगाम इलाके में उनके आवास पर हुए क्रूर हमले की निंदा करते हुए कहा कि मानवता के हत्यारे किसी के लिए हीरो नहीं हो सकते। भाजपा नेता अनवर खान गुरुवार को अपने आवास पर नहीं थे जब आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया, जबकि पुलिसकर्मी रमीज राजा इस हमले में शहीद को गए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी तरुण चुघ ने इस बेहद घृणित घटना पर दुख व्यक्त किया और जोर दिया कि हत्यारों को अनुकरणीय सजा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके साथ एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि ये बार-बार होने वाले आतंकी हमले क्षेत्र में लोकतंत्र को कमजोर नहीं कर सकते। जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि बार-बार किए गए हमलों पर पूरी मानवता हैरान और शर्मिंदा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सैनिक होने के नाते सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास करते हैं लेकिन आतंकवादी, उनके मालिक और उनके हमदर्द बिल्कुल नहीं चाहते कि लोग समृद्ध हों। हमले में सुरक्षाकर्मियों की शहादत की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और भगवान उसकी आत्मा को शांति दे। जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव अशोक कौल ने नौगाम में प्रमुख भाजपा नेता पर हमले की निंदा की और पुलिसकर्मी की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अनवर खान के आवास पर हमला किया और निर्दाेष पुलिस वाले को मार दिया गया, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के साथ संवेदना भी व्यक्त की और कहा कि हत्या से पार्टी को पीड़ा हुई है। पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी हमले की कड़ी निंदा की। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान