The holy festival of Makar Sankranti was celebrated with reverence and pomp.
The holy festival of Makar Sankranti was celebrated with reverence and pomp. 
जम्मू-कश्मीर

मकर संक्रांति का पावन त्यौहार श्रद्धा पूर्वक तथा धूमधाम के साथ मनाया गया

Raftaar Desk - P2

आर.एस. पुरा, 14 जनवरी (हि.स.)। देश भर की तरह उप जिला आर.एस. पुरा में भी मकर संक्रांति का पावन त्यौहार गुरूवार को श्रद्धा पूर्वक तथा धूमधाम के साथ मनाया गया। रामेश्वर धाम गीता भवन में मकर सक्रांति के पावन मौके पर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज की अध्यक्षता में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने सभी देशवासियों को मकर सक्रांति की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का महत्व है क्योंकि इस दिन नए वर्ष की शुरुआत होती है और जो लोग अपने-अपने देव स्थानों तथा मंदिरों में जाकर माथा टेकते हैं उनका वर्ष हमेशा सुख शांति के साथ गुजरता है। उन्होंने बताया कि मकर सक्रांति के पावन मौके पर हर साल रामेश्वर धाम गीता भवन में विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और माथा टेक कर अपने नए साल की शुरुआत करते हैं। वहीं दूसरी तरफ शिव शक्ति धाम गाजीपुर कुलिया में भी मकर संक्रांति के पावन मौके पर लंगर का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी हरीश आनंद जी महाराज की अध्यक्षता में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर स्वामी जी ने बताया कि हर साल शिव शक्ति धाम में मकर संक्रांति का त्यौहार श्रद्धा पूर्वक तरीके के साथ मनाया जाता है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in