The Dhalli Panchayat delegation met the executive engineer of the department regarding the power problem
The Dhalli Panchayat delegation met the executive engineer of the department regarding the power problem 
जम्मू-कश्मीर

बिजली की समस्या को लेकर ढल्ली पंचायत का शिष्टमंडल विभाग के कार्यकारी अभियंता से मिला

Raftaar Desk - P2

कठुआ 15 जनवरी (हि.स.)। जिला कठुआ के अधीन पड़ती पंचायत ढल्ली में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता से मिला। शिष्टमंडल की अगुवाई कर रहे बी.डी.सी. चेयरमैन सुदेश कुमार ने कहा कि ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते बार बार बिजली आपूर्ति ठप हो रही है। कई बार ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है। विभागीय टीम ने गत दिनों गुहार लगाने के बाद मौके का दौरा किया। विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 250केवी का लगाया जाएगा, लेकिन कुछ लोग इसमें खल्ल डालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग स्थानीय लोगों से पैसा ले रहे हैं वो पैसा किस लिए लिया जा रहा है इसकी जांच भी विभाग करवाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लोगों को बिजली समस्या से निजात दिलाई जाए और 250केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in